गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के लिए समन्वित तरीके से कार्य करने की जरूरत : कलेक्टर

मोहला ,25 फरवरी । कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एस जयवर्धन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को समन्वित तरीके से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन तथा बिक्री की गहन समीक्षा की। वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समितियों के माध्यम से किसानों को जैविक खाद के लाभ बताते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

जिले में गोधन न्याय योजना के तहत की जा रही गोबर खरीदी के संबंध में उन्होंने जानकारी ली तथा लक्ष्य के अनुरूप गोबर की खरीदी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी संबंधित शासकीय विभागों को वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार उपस्थित रहे। इस दौरान कृषि विभाग, केन्द्रीय सहकारी समिति सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]