Crime News : अवैध डीजल भंडारण करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जांजगीर, 25 फरवरी (वेदांत समाचार)। जिले की अकलतरा पुलिस ने अवैध डीजल भंडारण करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1160 लीटर कीमती 110710/रु बरामद किया गया । आरोपी तामेश्वर रत्नाकर के विरूद्ध धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।

जानकारी के अनुसार आज ग्राम परसाही बाना निवासी तामेश्वर रत्नाकर उम्र 46 वर्ष के घर में अवैध रूप से डीजल भंडारण करने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अकलतरा पुलिस द्वारा दबिश दिया गया। जहॉ आरोपी के घर से 29 नग अलग अलग जरिकेन में कुल 1160 (एक हजार एक सौ साठ) लीटर अवैध डीजल कीमती 110710 रूपये बरामद किया गया। आरोपी के पास डीजल कारोबार एंव कब्जे में रखने के संबध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आरोपी तामेश्वर रत्नाकर उम्र 46 वर्ष निवासी परसाहीबाना के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत् कार्यवाही करते हुये आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, सउनि भगवती खाण्डेकर, आर. राघवेन्द्र घृतलहरे, म.आर. अंजना लकड़ा एवं सैनिक गजेन्द्र पाटले का योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]