Char Dham Yatra : घर बैठे कराएं चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन, बगैर QR Code के नहीं मिलेगी एंट्री

Char Dham Yatra Registration । यदि आप भी इस साल चारधाम यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो अभी से इसकी तैयारी शुरू कर लें क्योंकि 22 अप्रैल से शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी प्रोसेस हम आपको यहां बता रहे हैं –

आपको बता दें कि इस साल 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा की शुरुआत होगी और 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे।

घर बैठे ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पूरी तैयारी कर ली है और यदि आप भी चारधाम यात्रा पर जाना चाहते हैं तो घर बैठे ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, इसके लिए आपको लाइन में लगने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे रजिस्ट्रेशन के लिए इस प्रोसेस का पालन करें –

– registrationandtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

– रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और लॉगिन फॉर्म भरें।

– अपने मोबाइल पर आए OTP के जरिए वेरीफाई करें।

– डैशबोर्ड में यात्रा से संबंधित पूरा विवरण दर्ज करें।

– एक बार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद तीर्थयात्री को रजिस्ट्रेशन संख्या का एसएमएस मिलेगा।

– चारधाम यात्रा शुरू करने के लिए श्रद्धालुओं का फोटो मेट्रिक/बायोमेट्रिक पंजीकरण अनिवार्य है।

– ऑनलाइन बुकिंग के समय यात्रियों के आईडी प्रूफ जमा करने होंगे।