Bilaspur News : सिम्स मार्ग पर नोपार्किंग पर यातायात पुलिस की प्रभावी कार्यवाही


बिलासपुर, 24 फरवरी । पुलिस अधीक्षक,बिलासपुर द्वारा शहर यातायात व्यवस्था के अंतर्गत नोपार्किंग की कार्यवाही व सुगम यातायात हेतु आदेशित किया गया एवं सिम्स मार्ग पर प्रतिदिन मरीज़ो का आवागम रहने आपातकालीन सुविधा ध्यान रखते हुए सिम्स मार्ग पर नोपार्किंग के आदेश दिए गए।


आदेश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल के दिशानिर्देश में यातायात की टीम बनाकर कार लिफ्टर क्रेन व सहायक उपनिरीक्षक इंद्रदेव यादव, चंद्रदेव बीसी, प्रधान आरक्षक पुरेंद्र सिंह ठाकुर एवं स्टाफ को सिम्स मार्ग के सामने नोपार्किंग में खड़ी एम्बुलेंस व अन्य वाहनों को हटाने के निर्देशित किया गया।


कार्यवाही में आज प्रातः सिम्स मार्ग पर वाहन लॉक व वाहन लिफ्टिंग की प्रभावी कार्यवाही की गई, इन वाहनों को रिवर व्यू रोड की तरफ पार्किंग किये जाने व सिम्स के सामने एम्बुलेंस सुविधा हेतु बोर्ड लगाकर कार्य करने की सख्त हिदायत दी गई एवं भविष्य में इस मार्ग पर एम्बुलेंस वाहन ना पार्क कारने बताया गया।


आज की कार्यवाही में 08 एम्बुलेंस थाना लागा गया, जिस पर मोटर विकल एक्ट के अंतर्गत 08 वाहनों पर 6,800/- प्रशमन शुल्क की कार्यवाही की गई।