Raipur News : कोविड वेक्सीन नहीं लगी है, क्या मैं एग्जाम दिला सकता हूं…

रायपुर ,24 फरवरी  बोर्ड परीक्षा को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है, जिसमे छात्र अपनी समस्याओं को विशेषज्ञों से साझा कर रहे हैं। शुक्रवार को मनोवैज्ञानिक डॉ मोनिका साहू और अंजुपॉल ने तनाव परीक्षा का भय, टेंशन आदि से जुड़ी समस्याओं का समाधान बताया। किसी छात्र को नींद नहीं आ रही है, किसी ने कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई है, तो किसी को कैसे तैयारी करें नहीं सूझ रहा है। माशिमं के सचिव प्रोफेसर व्हीके गोयल के आदेशानुसार हेल्पलाईन के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर प्रातः 10.30 से 5.30 बजे तक  विद्याार्थियों, पालकों और शिक्षकों द्वारा अपनी समस्यायें बताई जा रही है। हेल्पलाईन में शुक्रवार को मनोवैज्ञानिक डॉ मोनिका साहू और अंजुपॉल ने तनाव, परीक्षा से भय, याद नहीं हो रहा है, टेंशन आ रहा है छोटे प्रश्न को याद करने के तरीके से  संबंधित समस्याओं का समाधान किया।

साथ ही मण्डल के उपसचिव जे.के.अग्रवाल, हेल्पलाईन नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार साहू एवं सहायक प्राध्यापक डॉ.अनिता सौंधी, श्रीमती प्रीति शुक्ला, राजेन्द्र दुबे ने विद्यार्थियों की अन्य विषय संबंधी समस्याओं का समाधान किया। कुछ परीक्षार्थियों में कोविड के प्रति जागरूकता देखने को भी मिली। कोविड वेक्सीन नहीं लगी है तो मैं एग्जाम दिला सकता हूं या नहीं, कैसे पढ़े, ब्लूप्रिंट के आधार पर पढ़ना है या नहीं, कम समय में कैसे पढ़ें, परीक्षा में कौन कौन से प्रश्न आएंगे, नींद नहीं आ रही है , संस्कृत में कैसे पढ़ें, यूनिफार्म पहन कर जाना जरूरी है क्या, परिभाषायें याद नहीं होती, अंगेेजी की तैयारी कैसे करें , समय प्रबंधन कैसे करें, क्रम से प्रश्नों को हल करना आवश्यक क्या ? जैसे प्रश्नों की जिज्ञासाओं को शांत किया गया।