Raipur News : कांग्रेस महाअधिवेशन दिव्यांग शिविर में सहयक उपकरणों का वितरण

रायपुर ,24 फरवरी  कांग्रेस राष्ट्रीय महाअधिवेशन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर में 85 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, श्रवण यन्त्र, जयपुर पैर व वैशाखी का वितरण किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय महाअधिवेशन के अवसर पर प्रकोष्ठ द्वारा वर्षभर में 1100 दिव्यांगों को लाभान्वित करने का संकल्प लिया गया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 85 वें राष्ट्रीय महाअधिवेशन की यादों को अक्षुण रखने प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ वर्षभर में 1100 दिव्यांगों को लाभान्वित करेगा। कोचर व चोपड़ा ने कहा कि कांग्रेस महाअधिवेशन दिव्यांग शिविर के प्रथम दिन शुक्रवार को 24 श्रवण यन्त्र, 8 कैलिपर्स, 4 कृत्रिम हाथ का वितरण किया गया।

कांग्रेस प्रकोष्ठ के शिविर में कु मोना शर्मा की जांच कराई गई, जिन्हें बचपन से सुनाई नही देता है। मोना को श्रवण यन्त्र दिया गया जिसे लगाकर भावविह्वल हो गई। महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि बुजुर्गों में कम सुनाई देने की समस्या ज्यादा है। जीवन भर सुनने के बाद उम्रदराज होने पर नही सुनाई देने से जीवन नीरस हो जाता है। बुजुर्गों को कान की मशीन देकर कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ उनमें जीवन जीने की नई उमंग भर देता है। कांग्रेस महाअधिवेशन पर कटे फ़टे होंठ के परीक्षण व ऑपरेशन शिविर में गुरुवार को 38 आदिवासी बच्चों के ऑपरेशन हुए थे, उनको आज छुट्टी मिल गई है। कालड़ा बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी सेन्टर में आज 8 आदिवासी बच्चों का परीक्षण व ऑपरेशन डॉ सुनील कालड़ा ने किया। शिविर में आज अवंती कश्यप, युक्ता, रघुवीर, तरुण, ईशान, अभिषेक, अरमान, श्रेवान्स, मेघराज का ऑपरेशन हुआ। कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित शिविर में महेन्द्र कोचर , विजय चोपड़ा , महावीर मालू , वीरू डागा , गुलाब दस्सानी , मुकेश शाह , विजय भट्टाचार्य , प्रकाश पुजारा , गौरव कोचर ने सक्रिय सहभागिता प्रदान की।