पारस्‍परिक संबंधों को बनाये रखने के लिए संस्‍कृति बहुत जरूरी : वीरेन्‍द्र कुमार

खजुराहो ,24 फरवरी ।  जी 20 संस्‍कृति कार्यसमूह की पहली बैठक का मध्‍यप्रदेश के  खजुराहो में उदघाटन हुआ। उदघाटन समारोह को सम्‍बोधित करते हुए केन्‍द्रीय मंत्री डाक्‍टर वीरेन्‍द्र कुमार ने कहा कि पारस्‍परिक संबंधों को बनाये रखने के लिए संस्‍कृति बहुत जरूरी है। संस्‍कृति में एकीकरण की क्षमता है। उन्‍होंने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था को समृद्ध करने में भी संस्‍कृति प्रभावकारी है। उन्‍होंने कहा कि जी-20 का यह मंच संस्‍कृति को मजबूत करने में महत्‍वपूर्ण योगदान देगा।   

केन्‍द्रीय संस्‍कृति राज्‍य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सांस्‍कृतिक समानता और सदभाव भारत की विरासत है। उन्‍होंने कहा कि वासुदेव कुटुम्‍भकम, एक पृथ्‍वी, एक परिवार, एक भविष्‍य और अखंड मानवता की धारणा बहुत पुरानी है और भारत ने हमेशा इसका समर्थन किया है।  श्रीमती लेखी ने जानकारी दी कि विदेश से 25 मूर्तियों को भारत वापस लाया गया है। सांस्‍कृतिक कार्यसमूह की पहली बैठक में विभिन्‍न मुददों पर चर्चा की जायेगी। यह बैठक इस महीने की 25 तारीख तक चलेगी।