CG NEWS : टीचर के तबादले को निरस्त करने की मांग, बच्चों समेत ग्रामीणों ने किया स्कूल परिसर का बहिष्कार

सरायपाली, 23 फरवरी सरायपाली विकासखण्ड के कलेंण्डा़ शासकीय उच्च प्राथमिक शाला में शिक्षक शंकर साहू का स्थानांतरण होने से विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने स्थानांतरण रोकने की मांग करते हुए स्कूल परिसर का बहिष्कार कर दिया है।

छात्रों और पालकों का कहना है की जब तक शिक्षक शंकर साहू को पुनः इस स्कूल में नहीं लाया जाता तब तक वे स्कूल नहीं आएंगे। शिक्षक शंकर साहू के स्थानांतरण को लेकर विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं एवम पलकगणों और ग्रामीणों में मायूसी का माहौल बना हुआ है। स्थानिय लोगों ने बताया की गांव मे शंकर साहू पहला शिक्षक प्रधान पाठक है, जो निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है।

ग्रामीणों ने बताया कि जब कोई बच्चा स्कूल नही पहुंचता, तो शिक्षक प्रधान पाठक खुद बच्चों के घर पहुंच जाते थे, तथा जरूरतमंद बच्चों को कापी पेन चाकलेट देकर विद्यालय आने की सलाह देते थे। विद्यालय के सभी विद्यार्थी को अपने स्वयं के बच्चे जैसे परवरिश कर खुद शिक्षा देते थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]