CG BIG BREAKING : सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को 1 से 24 मार्च तक नहीं मिलेगी छुट्टी, आदेश जारी

बेमेतरा, 23 फरवरी। छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का सोलहवां सत्र 01 मार्च 2023 से 24 मार्च 2023 तक आहूत है। जिसके मद्देनजर कलेक्टर बेमेतरा पदुम सिंह एल्मा ने आज एक आदेश जारी कर विधानसभा के दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों के उत्तर शीघ्र तैयार कराने व त्वरित जानकारी शासन/उच्च कार्यालय को प्रेषित कराये जाने हेतु अपर कलेक्टर बेमेतरा डॉ. अनिल बाजपेयी को नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।

विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों के उत्तर व त्वरित जानकारी तैयार कर शासन/उच्च कार्यालय को समय-सीमा में उपलब्ध कराया जाना होता है। जिले में कार्यरत सभी अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाई गई है। अति आवश्यक होने पर सक्षम अधिकारी से अवकाश व मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति उपरांत ही अवकाश पर रह सकते हैं।

अवकाश अवधि में शासन से प्रश्नों/विभिन्न विभागों/कार्यालयों से स्थानांतरित प्रश्नों की प्राप्ति तथा उत्तर तैयार किये जाने हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने व अवकाश दिवस में भी कार्यालय खुला रखने के निर्देश दिए हैं।