विशेष पिछड़ी जनजाति के युवा बनेंगे साहायक शिक्षक, 99 पदों पर होगी सीधी भर्ती

अम्बिकापुर ,22 फरवरी  जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को सरकारी नौकरी देने जिला प्रशासन की ओर से पहला शुरू कर दी गई है। कलेक्टर कुन्दन कुमार स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत सहायक शिक्षक के 99 पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लिए विशेष भर्ती अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों के लिए सहायक शिक्षक के 99 पदों पर सीधी भर्ती की कार्यवाही आदिवासी विकास विभाग की ओर से की जाएगी।

यह भी पढ़े :-KORBA : युवा कांग्रेस कोरबा (ग्रामीण)ने ED के द्वारा किये गए द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में किया ED एव नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन…

इसके लिए अगले कुछ दिनों में सूचना प्रकाशन व आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ज्ञातव्य है कि राज्य शासन की मंशानुरूप विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के युवाओं को शासकीय सेवाओं में नियुक्ति देने जिला प्रशासन की ओर से पहल की जा रही है। विगत विश्वव आदिवासी दिवस पर जिले के 41 युवाओं को तृतीय व चतुर्थ वर्ग के पदों पर नियुक्ति  प्रदान की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]