चेहरा ही नहीं, बॉडी स्किन की ड्राईनेस पर ध्यान देना भी है जरूरी

किसी की स्किन बहुत ज्यादा ड्राई होती है तो किसी की स्किन बहुत ज्यादा ऑयली होती है। जिनकी स्किन ड्राई होती है उन्हे स्किन में रूखापन, खुजली, होती है साथ ही स्किन से पपड़ीदार बन जाती है। शरीर के किसी भी भाग की स्किन ड्राई हो सकती है। यह एक सामान्य चीज होती है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है।

ड्राई स्किन किसी भी कारण से हो सकती है इसके बहुत सारे कारण हो सकते है जैसे ठंड या शुष्क मौसम, तेज धूप के कारण, हार्श साबुन के कारण या ज्यादा नहाने के कारण। ड्राई स्किन जेरोसिस या जेरोडर्मा के रूप में भी जाना जाता है

ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप कई चीजें कर सकते है जैसे स्किन को अच्छी तरह मॉइस्चराइजिंग कर सकते है, तेज धूप में जाने से बच सकते है, ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते है जो आपकी स्किन के लिए बेहतर काम करें या कोई स्किन केयर रूटीन भी फॉलो कर सकते है।

अधिक नहाना या स्क्रब करना

मायो क्लिनिक के अनुसार ज्यादा देर तक गर्म पानी से नहाना या सिर्फ गर्म पानी से नहाना या नहाते समय स्किन के ज्यादा स्क्रब करना। ये सभी चीजें आपकी स्किन को ड्राई बना सकती है। दिन में एक से अधिक बार नहाने से आपकी स्किन से प्राकृतिक तेल या नमी भी निकल सकती है।

हार्श साबुन या डिटर्जेंट

कई साबुन, डिटर्जेंट और शैंपू आपकी त्वचा से नमी छीन लेते हैं क्योंकि उन्हें तेल निकालने के लिए तैयार किया जाता है। कई हार्श साबुन का इस्तेमाल स्किन के ड्राई होने का कारण बनते है। तो आपको अपनी स्किन के हिसाब से साबुन का चयन करना भी बेहद जरूरी है।

हीट

मायो क्लिनिक के अनुसार हीटिंग, लकड़ी से जलने वाले स्टोव, स्पेस हीटर और फायरप्लेस सभी नमी को कम करते हैं। जिसकी वजह से स्किन की नमी खत्म होती है और स्किन ड्राई का कारण बनती है। सर्दियों में ज्यादा हीटर का इस्तेमाल भी ड्राई स्किन का कारण बनती है।

स्किन संबंधी समस्याएं

एटोपिक डर्मेटाइटिस (एक्जिमा) या सोरायसिस जैसी स्किन की समस्या वाले लोगों में ड्राई स्किन होने की संभावना अधिक होती है। डर्मेटाइटिस स्किन संबंधी समस्या है। इस बीमारी के होने पर स्किन के कुछ भाग में जलन, रैश, ड्राई स्किन, लाल निशान, खुजली, सूजन, की समस्या हो जाती है।

मेडिकल ट्रीटमेंट

ये भी देखा जाता है कि कैंसर का इलाज कराने, डायलिसिस कराने या कुछ दवाएं लेने के बाद स्किन रूखी और मोटी हो जाती है। कैंसर के इलाज के बाद स्किन पर इसका असर पड़ता है या फिर जो दवाईयां दी जाती है वो भी ड्राई स्किन का कारण बन सकती है।