Raigarh News : घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या, शराबी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे

रायगढ़ ,22 फरवरी । घरेलू कलह में शराब के नशे में धुत्त एक मियां ने अपनी बीवी का सिर फोड़ते हुए उसे सजा-ए-मौत दे दी। यह वारदात घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने फरार आरोपी को धरदबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रातभर सघन उपचार के बावजूद घरघोड़ा थानांतर्गत ग्राम कोगनारा में रहने वाली चमेली चौहान पति घासीराम 32 वर्ष ने मंगलवार तडक़े तकरीबन 6 बजे दम तोड़ दिया।

चूंकि मृतिका पर कातिलाना हमला हुआ था, इसलिए पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए चौहान परिवार को सौंपते हुए उनका बयान भी कलमबंद किया। परिजनों ने बताया कि दो लडक़ी और एक लडक़े की मां चमेली रोजी मजदूरी कर घर चलाने में अपने पति का हाथ बंटाती थी। सोमवार दिनभर मजदूरी करने वाली चमेली शाम को घर गई तो वहां शराब पीकर पहुंचे घासीराम के साथ घरेलू बातों को लेकर कहासुनी हो गई। बच्चों के सामने विवाद होते देख चमेली घर से बाहर निकली तो घासीराम बौखला उठा।

यह भी पढ़े :-Raipur News : छग में कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारियां जोरों पर, खड़गे कल, सोनिया-राहुल आएंगे 24 को, स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में तय होंगे मुद्दे

फिर क्या, गुस्से से तमतमाया घासीराम भी बाहर निकला, तो दोनों में जमकर तकरार हुई। इस बीच घासीराम ने आव देखा न ताव और वहां पड़े किसी सख्त चीज को अपनी बीवी के सिर के पीछे भाग में दे मारा। इसके बाद  सामने हिस्से में भी प्राणघातक हमला कर दिया। नतीजतन, सिर फूटते ही खून बहने पर महिला बेहोश हो गई। ऐसे में रक्तरंजित महिला को बदहवास परिजन समीपस्थ घरघोड़ा के अस्पताल लेकर गए तो प्राथमिक इलाज कर चिकित्सकों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया।

जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत 3 बच्चों की अधमरी मां को देर रात लगभग साढ़े 10 बजे मेकाहारा भी लाया गया, मगर डॉक्टर्स भी उसे बचा नहीं सके और अंतत: वह चल बसी। बताया जाता है कि चमेली की मौत की खबर पाते ही हरकत में आई घरघोड़ा पुलिस ने फरार हो रहे घासीराम चौहान को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है।