कोरबा,22 फरवरी । जिले की बदहाल विद्युत व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को एक बार फिर से केटीपीएस संयंत्र में लगे पावर ट्रांसफार्मर का केबल स्वाहा हो गया जिसकी वजह से पूरा शहर अंधेरा हो गया था। लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह जमनीपाली सबस्टेशन से जोड़कर शहर की विद्युत व्यवस्था को बहाल किया जा सका। बताया जाता है कि केटीपीएस संयंत्र के पावर ट्रांसफार्मर से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत केंद्र को विद्युत आपूर्ति की जाती है और इसी सब स्टेशन से पूरे शहर को विद्युत आपूर्ति होती है। केटीपीएस संयंत्र के पावर ट्रांसफार्मर में लगा हुआ केबल जल जाने की वजह से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत केंद्र की व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी और जिसकी वजह से पूरा शहर अंधेरा हो गया था।
लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद जमनीपाली से लाइन जोड़े गए और तब जाकर शहर की व्यवस्था को बहाल किया जा सका। अब तक जला हुआ केबल को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सका है। मौजूदा स्थिति में जमनीपाली सबस्टेशन से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत केंद्र के स्विच याड को जोड़कर शहर को विद्युत आपूर्ति की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों से शहर का तापमान लगातार बढ़ने लगा है जिसके साथ ही शहर में भी विद्युत की आंख मिचोली बदस्तूर जारी है। आने वाले दिनों में सूरज की तपिश और तेज होगी और ऐसे में लोगों को पावर कट की समस्या झेलनी होगी क्योंकि विभाग द्वारा अब तक मेंटेनेंस की ना ही कोई तैयारी की गई है और ना ही इसी तरह की रूपरेखा बनाई जा रही है।
[metaslider id="347522"]