KORBA : हैवी ब्लास्टिंग से तंग ग्रामीणों ने कुसमुंडा खदान का रोका कामकाज….

कोरबा,22 फरवरी  कुसमुंडा खदान के आसपास निवासरत ग्रामीण कभी हैवी ब्लास्टिंग तो धूल डस्ट सहित अन्य समस्याओं से ग्रसित हैं। लगातार ग्रामीण प्रबंधन से समस्याओं से निजात को लेकर गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनके समस्याओं का समाधान करने वाला कोई नहीं है। अपने विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को खदान के भीतर घुसकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है और खदान का सारा कामकाज ठप करा दिया है। खदान का कामकाज बंद होने की वजह से एसईसीएल प्रबंधन के भी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

ज्ञात रहे कि कुसमुंडा खदान में लगातार पिछले कई दिनों से हड़ताल का दौर चल रहा है जिसकी वजह से लगातार उत्पादन प्रभावित हो रहा है। वहीं वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है ऐसे में लक्ष्य को पूरा करना विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार प्रदर्शन कर उत्पादन ठप कराने से एसईसीएल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। वहीं ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन की सूचना पाते ही ऐसे प्रबंधन के अफसर व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]