जिले के वार्डों में 23 फरवरी से 5 मार्च तक शिविर

धमतरी ,21 फरवरी  आपके द्वार आयुष्मान’के चौथे चरण के तहत छूटे हुए पात्र राशनकार्डधारी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाएगा। कलेक्टर  ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार धमतरी शहर के सभी वार्डों में इसके लिए 23 फरवरी से पांच मार्च तक सुबह 10 से शाम पांच बजे तक शिविर लगाया जाएगा आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी से मिली जानकारी के मुताबिक हटकेश्वर वार्ड के सतनाम भवन, स्वामी विवेकानंद वार्ड में काली मंदिर के पास शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह लाल बगीचा वार्ड में हनुमान मंदिर, सुभाषनगर वार्ड में दुर्गा मंदिर खम्हन बाड़ी के पास, सुंदरगंज वार्ड में पुराना कृषि उपज मंडी प्रांगण, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड और बठेना वार्ड में सामुदायिक भवन तथा औद्योगिक वार्ड स्थित डबरीपारा स्कूल में शिविर आयोजित किया जाएगा।

इसी तरह मकेश्वार वार्ड के प्राथमिक स्कूल, नवागांव वार्ड और श्यामाप्रसाद वार्ड में उमंग चौक, अमापारा वार्ड में अरिहंत अपार्टमेंट, सदर उत्तर वार्ड में पुत्रीशाला, शीतलापारा वार्ड स्थित नागदेव मंदिर के पास आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए शिविर लगाया जाएगा। साल्हेवार पारा वार्ड में जैतखाम के पास सामुदायिक भवन, रामसागरपारा वार्ड में रिसाईमाता मंदिर, ब्राम्हणपारा वार्ड स्थित कुम्हारपारा और महंत घासीदास वार्ड स्थित सामुदायिक भवन तालाब पारा, विंध्यवासिनी वार्ड के स्कूल के पास चबूतरा में शिविर लगाया जाएगा। जालमपुर में स्कूल, दानीटोला वार्ड में भक्तिगुड़ी चौक, कोष्टापारा वार्ड में नंदी चौक, महात्मा गांधी वार्ड और रामपुर वार्ड स्थित सत्संग भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़े :-Raipur News : माशिमं की हेल्पलाइन आज से शुरू, छात्रों को तनाव दूर करने की सलाह देंगे मनोविज्ञानी

महिमासागर वार्ड में दानीटोला स्कूल, गोकुलपुर वार्ड में सत्संग भवन, सदर दक्षिण वार्ड में कुष्ठ आश्रम रोड स्थित सामुदायिक भवन, पोस्ट ऑफिस वार्ड में आंगनबाड़ी भवन के प्रथम तल, मराठापारा वार्ड और बांसपारा स्थित मराठा मंगल भवन में शिविर लगाया जाएगा। रिसाईपारा पूर्व वार्ड में दंतेश्वरी मंदिर के सामने, नयापारा वार्ड में नेहरू स्कूल, बनियापारा वार्ड में अखाड़ा गली गुप्ता समाज भवन, टिकरापारा वार्ड में सामुदायिक भवन, रिसाईपारा पश्चिम वार्ड में चर्च के सामने मिशन प्रायमरी स्कूल, डॉ.अंबेडकर वार्ड में इंडोर स्टेडियम, सोरिद वार्ड में राधाकृष्ण मंदिर, जोधापुर वार्ड और डाक बंगला वार्ड स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए शिविर लगाया जाएगा। कलेक्टर रघुवंशी ने अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए शिविर लगाने के निर्देश नगर निगम धमतरी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]