कुबेरेश्वर धाम में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, अब तक पांच लोगों ने तोड़ा दम

सीहोर जिले के चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में जारी रुद्राक्ष महोत्सव सुर्खियों में बना हुआ है। महोत्सव के दौरान अब तक अब तक तीन महिला, एक बच्चे और एक प्रधान आरक्षक सहित पांच लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार सुबह झांसी की एक महिला की मौत हुई। वहीं शाम को इंदौर के प्रधान आरक्षक की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई, जिसे आष्टा सिविल अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह कुबेरेश्वर धाम में झांसी निवासी पूनम सिंह 40 साल पत्नी प्रकाश ठाकुर की मौत हो गई। महिला का शासकीय अस्पताल में पीएम कराया गया। प्राथमिक रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण हृदयाघात और पेट में पानी व बीमारी के कारण बताया गया है। महिला को मौत के बाद कुबेरेश्वर धाम की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां शाम को पोस्टमार्टम होने के बाद झांसी से आए परिजनों को शव सौंप दिया गया।

READ MORE : CM Bhupesh Baghel ने नवा रायपुर सेक्टर-30 में नवनिर्मित “Transit Hostel” का किया लोकार्पण

इसी तरह एक अन्य मामले के संबंध में एसपी मयंक अवस्थी ने बताया, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में इंदौर से ड्यूटी करने के लिए 17 फरवरी को प्रधान आरक्षक श्याम मीणा उम्र 45 साल पहुंचा था। सोमवार सुबह आठ से रात आठ बजे ड्यूटी के बाद अपने दोस्त के यहां आष्टा के पास ग्राम भौरा चला गया था, जहां उसकी मौत हो गई। आष्टा टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक इंदौर के प्रधान आरक्षक का पोस्टमार्टम मंगलवार 21 फरवरी को आष्टा सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में कराया जाएगा, उसके बाद शव इंदौर भेजा जाएगा।

नीमच की महिला ने लगाया पंडित मिश्रा के रिश्तेदारों पर मारपीट का आरोप


नीमच जिले में मनासा के ग्राम घटपीपलिया की रहने वाली 35 साल की इन्द्रा मालवीय ने पंडित मिश्रा के रिश्तेदारों द्वारा मारपीट किए जाने का संगीन आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि सोमवार को वह कुबेरेश्वर धाम पहुंची थी। यहां पर कथा के नाम पर समिति के सदस्य और कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे समीर शुक्ला और समिति के अन्य सदस्यों ने एक कमरे में ले जाकर मारपीट की और कथा के नाम पर उससे पैसे की मांग की। घरवालों से इनके खाते में दबाव में आकर पैसे डलवाए।

इस मामले में मंडी थाना प्रभारी हरिनारायण परमार का कहना है कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। अभी हम इस मामले में जांच कर रहे हैं, जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं, फिलहाल महिला का मेडिकल सरकारी अस्पताल में कराया गया है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं समिति का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है। समिति को बदनाम करने विरोधियों द्वारा साजिश रची जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]