CG News : High School के चपरासी की सूखे कुएं में गिरकर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

कोंडागांव/ माकड़ी, 21 फरवरी । जिला कोंडागाव के अंतर्गत हाई स्कूल माकड़ी के चपरासी मृत अवस्था में सूखे कुएं में बरामद हुआ है। उसकी मौत कैसे हुई, कुएं में कैसे गिरा, उसने आत्महत्या की या किसी ने उसकी हत्या की इसका सपष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया और छानबीन कर रही है।

दरअसल, हाई स्कूल माकड़ी के चपरासी अजय कुमार भंडारी उम्र 35 पिता स्वर्गीय शिवाजय भंडारी ग्राम बड़े डोंगर फरसगांव का रहने वाला जिनकी नौकरी 17/09/2011 में चपरासी पद पर हुई थी। बीते सोमवार की शाम को स्कूल की छुट्टी होने के बाद अजय चपरासियों के साथ साफ-सफाई करके अपने घर चला गया। सुबह स्कूल खोलने पर करीबन हाई स्कूल के बाबू तरुण बघेल ने देखा कि सूखे कुएं के पास अजय की चप्पल पड़ी हुई है। उसके बाद सूखे कुएं को देखा गया जिसमें मृतक अजय भंडारी गिरा हुआ था और उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

READ MORE : Taarak Mehta: ‘दयाबेन’ दिशा वकानी के बेटे की पहली बार दिखी झलक, तारक मेहता छोड़ने के बाद कर रही हैं ये काम

हाई स्कूल माकड़ी के प्राचार्य ने बताया कि यह घटना शायद रात की है। छुट्टी होने के बाद स्कूल का पूरा स्टाफ बच्चे सभी चले गए थे। उसके बाद रात को ये घटना हो सकती है। अब मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वह किस प्रकार उसमें कूदा या आग लगाया।

माकड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि आज हमें प्रिंसिपल सर के माध्यम से सूचना मिला की कि इस स्कूल में कार्यरत एक चपरासी कि लाश जली अवस्था में मिली है। सूचना पर पुलिस तत्काल वहां पर मौके पर पहुंची है। तो वहां पर देखा गया कि कुएं के अंदर पत्ते वत्ते जो भी कचरे हैं उसको यहीं पर डालते थे और वह जल रहा है। और मृतक का नाम है अजय भंडारी उसकी लाश कुएं के अंदर दिख जली हुई अवस्था में रही है । फिलहाल मर्ग कायम कर जांच करके अग्रिम जांच कर रहे हैं। मौत के कारण का पता चलने पर स्पष्ट हो जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]