नई दिल्ली, ,21 फरवरी । Kananga Ranaut Shares Her Own List of Winners After Dadasaheb Phalke International Film Festival 2023: कंगना रनोट एक बार फिर नेपोटिज्म को लेकर आग बबूला हो गई हैं। दादा साहब फाल्के अवॉर्ड की घोषणा के बाद एक्ट्रेस ने अपनी तरफ से एक लिस्ट जारी की है और साल 2023 के लिए एसएस राजामौली समेत कई सेलेब्स के नाम दिए है। कंगना ने इन्हें असली विनर बताया है और इस बात का भी जिक्र किया कि नेपो माफिया सबका हक छीनने आ गए हैं।
दादा साहब फाल्के जीतने पर साधा निशाना
दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस साल रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और वरुण धवन ने बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए। इस घोषणा के बाद कंगना रनोट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नेपोटिज्म पर भड़ास निकाली। एक्ट्रेस अपनी लिस्ट जारी की और कहा कि नेपो माफिया हर किसी का हक मारने आ गए हैं।
नेपो माफिया छीनेंगे हक
ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कंगना रनोट ने लिखा, ‘अवॉर्ड सीजन आ गया है और नेपो माफिया एक्टिव हो गए हैं, काबिल लोगों से उनका अवॉर्ड छीनने के लिए। यहां देखें कुछ ऐसे लोगों की लिस्ट जिन्होंने शानदार काम किया और साल 2022 को अपना बना लिया।’
कंगना रनोट की विनर्स लिस्ट
बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
बेस्ट एक्ट्रेस- मृणाल ठाकुर (सीता रामम)
बेस्ट डायरेक्टर- एसएस राजामौली (आरआरआर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- अनुपम खेर ( द कश्मीर फाइल्स)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- तब्बू (दृश्यम 2 और भूल भुलैया)
शर्मनाक है बॉलीवुड अवॉर्ड्स
कंगना ने कहा, ‘बॉलीवुड के अवॉर्ड्स बेहद शर्मनाक है…जब मुझे अपने शेड्यूल से थोड़ा समय मिलेगा तो मैं उन सभी की एक लिस्ट बनाऊंगी, जो मेरे हिसाब से अवॉर्ड डिजर्व करते हैं…शुक्रिया।’
[metaslider id="347522"]