Bilaspur : चिटफण्ड कंपनी के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों पर ली गई समीक्षा बैठक

बिलासपुर, 20 फरवरी । बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज जिले में दर्ज चिटफंड प्रकरणों पर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने नई संपत्तियों को चिन्हाकन करने कलेक्टर को प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने 11 थाना प्रभारियों की समीक्षा मीटिंग बिलासपुर जिले के पुलिस नोडल ऑफिसर एएसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा द्वारा ली गई l

चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टरों के संबंध में विभिन्न थानों से टीम का गठन किया गया है टीम तत्काल रवाना करने हेतु निर्देशित किया गया है ,दूसरे जेल में निरूद्ध आरोपियों के प्रोडक्शन वारंट तत्काल जारी करने हेतु कार्यवाही करने तथा नई संपत्तियों का चिन्हांकन करने निर्देश तथा स्थानीय एजेंटों का मीटिंग समीक्षा कर आरोपियों एवं संपत्ति की जानकारी लेने हेतु निर्देशित की गई है । कलेक्टर कार्यालय को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निकाल किए जाने हेतु भी कलेक्टर कार्यालय से समन्वय स्थापित किया जा रहा

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ,थाना प्रभारी सरकंडा, सिरगिटटी, तोरवा,बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी, रतनपुर, व विवेचक कोटा, सिटी कोतवाली, कोनी, तारबहर उपस्थित थे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]