स्वयंसेवकों ने गढ़िया पहाड़ में चलाया एक दिवसीय स्वच्छता अभियान

कांकेर ,20 फरवरी । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांविदपुर द्वारा गढ़िया पहाड़ में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी आबिद खान ने बताया कि कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर डॉ.डी.एल. पटेल एवं जिला संगठन डॉ.आयशा कुरैशी के निर्देशन एवं आर पी एस ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा कार्यक्रम अधिकारी व  एनसीसी अधिकारी हेमलाल साहू के नेतृत्व में 40 स्वयंसेवक कक्षा ग्यारहवीं के जिसमें 18 बालक एवं 22 बालिकाओं ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया तथा विद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा रैली निकालकर स्वच्छता से संबंधी नारे लगाते हुए, पाउच पन्नी पॉलीथिन को प्रकृति के दुश्मन बताया। कश्मीर हो या कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी ।

पढ़ना लिखना है आसान, पढ़ लिखकर सब बनो महान। मानव मानव एक समान, जात पात का मिटे निशान। निम्न नारा लगाते हुए स्वयंसेवक गढ़िया पहाड़ पहुंचे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर गढ़िया पहाड़ में मेला लगा था स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत मेला का कचरा एकत्रित कर कूड़ेदान में डाला गया तथा सोनाई रूपई तालाब के चारों और उगे कटीले पौधों एवं झाड़ियों की सफाई की गई, पहाड़ में आने वाले सैलानियों को बैनर पोस्टर के माध्यम एवं बता कर कचरा पॉलिथीन पाउच पन्नी को डस्टबीन में डालने की सलाह दी गई।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मंदिर प्रांगण एवं किला की ओर सफाई कर जागरूकता लाने का प्रयास किया। स्वयंसेवकों में पायल जैन, कुंती तारम, दामिनी कोमरा, रेणुका ठाकुर, अभिषेक यादव, आलोकनाथ, संदीप सिन्हा, हर्ष मसीह, योगिता पटेल, योहनी गुप्ता, राधा नेताम, कृष गायकवाड, गरिमा जैन, गीतांजलि रजक, निकिता सिन्हा, कामिनी यादव, देविका का योगदान रहा।