प्रधान आरक्षक की नक्सलियों ने की हत्या

बीजापुर ,20 फरवरी । छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक की चार अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला करके हत्‍या कर दी है। पुलिस जवान की पहचान फन्नी राम वेट्टी के रूप में हुई है जो पुलिस लाइन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था। 

पुलिस के अनुसार जवान चार दिन की छुट्टी पर था। मृतक प्रधान आरक्षक अपने छोटे भाई की शादी में शामिल होने जांगला थाना के बेलचर गांव पहुंचा था। यहां नक्सलियों ने घर में चल रहे शादी समारोह में नाच गाने के बीच पहुंच कर जवान की टांगी और चाकू से हत्या कर दी।

घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। जवान दंतेवाड़ा के गीदम थाना क्षेत्र के गुमलनार गांव का रहने वाला था, जो विशाखापट्टनम से प्रशिक्षण लेकर वापस लौटने के बाद चार दिन की छुट्टी पर था और बिना किसी सूचना के शादी समारोह में शामिल होने चला गया था। पुलिस को घटनास्थल से किसी प्रकार से माओवादी पर्चे बरामद नही हुआ है, विवेचना में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]