Accident Breaking : रुद्राक्ष महोत्‍सव से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस पलटी, 18 घायल

बैतूल,19 फरवरी  बैतूल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिलानपुर टोल प्लाजा के पास मिनी बस पलट जाने से उसमें सवार 18 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर के कुबेरेश्‍वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए नागपुर और पुलगांव से मिनी बस में लोग गए थे। सीहोर से वापस नागपुर लौटते समय रविवार को सुबह करीब पांच बजे मिलानपुर टोल प्लाजा के पास मिनी बस चालक एक कार को बचाने के चक्‍कर में नियंत्रण खो बैठा और बस बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

READ MORE : Rudraksh Mahotsav रद्द करवाने की हुई साजिश, अब मैं चार गुना बड़ा आयोजन करूंगा : पंडित प्रदीप मिश्रा

घायलों में यश (20), लक्ष्मी पति प्रकाश (52), प्रगति पति अंकुश (30) , सुनीता पति दिलीप (52), सोमा पति हनुमान (69), संदीप पिता दयाशंकर (40), नंदकिशोर पिता देवलाल (30), सीता देवी (62), सरिता पति उमेश केसरवानी (55), लखन लाल पिता मुन्ना लाल केसरवानी (62), उमेश केशरवानी (62), काजल केशरवानी (25), रानी (25), महेंद्र पिता सुकलप्रसाद (49), प्रकाश (40), दिलीप केशरवानी (66), संतोष (45), और राजेश (45) वर्ष शामिल हैं। दुर्घटना में जिन लोगों को मामूली चोट आई थी उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि गंभीर चोट वालों का अस्‍पताल उपचार किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]