KORBA : सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी शाम, हार्डी संधु एवं जाकिर हुसैन के गायिकी का दर्शकगण लेंगे आनंद

कोरबा 18 फरवरी । दो दिवसीय पाली महोत्सव का समापन 19 फरवरी को होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना महंत, पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक मोहित राम केरकेट्टा, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय स्तरीय कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन दोपहर 01 बजे स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। दोपहर 02 बजे श्री केतन सिंह राठौर द्वारा शिव वंदन (कत्थक) की प्रस्तुति दी जाएगी। दोपहर 02ः30 बजे श्री मोरध्वज वैष्णव तबला वादन एवं समूह शास्त्रीय नृत्य कत्थक की प्रस्तुति देंगे। दोपहर 02ः45 बजे किशन कुमार दिव्य पारंपरिक लोकगीत, लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे।

शाम 04 बजे सुधीन दास द्वारा भजन, सूफी गीत व देश भक्ति गीत प्रस्तुत की जाएगी। साढ़े 04 बजे मोहम्मद अनीस मोमीन सुगम संगीत की प्रस्तुति देंगे। शाम 05ः00 बजे आरक्षित मंचीय कार्यक्रम के पश्चात् शाम 05ः45 बजे नीतिन द्वारा दुबे छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 06ः10 बजे पूर्ण द्वारा क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 06ः30 बजे बाॅलीवुड डांस ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 06ः45 बजे जाकिर हुसैन सूफी गीत, देशभक्ति एवं सुगम संगीत की प्रस्तुति देंगे। शाम 07ः15 बजे सुश्री आरू साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 07ः30 बजे बाॅलीवुड डांस ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 08ः15 बजे बाॅलीवुड सिंगर हार्डी संधु रंगारंग बाॅलीवुड गानों की प्रस्तुति देंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]