कोरबा,18 फरवरी । महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय टीपी नगर कोरबा द्वारा आयोजित हो रहे सत्यम, शिवम्, सुंदरम आनंद मेला में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं पुत्र सूरज महंत शामिल हुए। इन्होंने प्रजापिता के दरबार में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर महादेव की पूजा-अर्चना की। यहां विश्वविद्यालय परिवार द्वारा निर्मित द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकी व अमरनाथ गुफा का इन्होंने दर्शन किया।
प्रजापिता ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय की बीके रूकमणी ने आयोजन के संबंध में स्पीकर व सांसद को अवगत कराया। सांसद व स्पीकर ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के द्वारा समय-समय पर इस तरह के आध्यात्मिक आयोजन होते रहते हैं जो नि:संदेह साधुवाद के पात्र है। इस अवसर पर प्रसाद भी ग्रहण किया। स्पीकर व सांसद के साथ महापौर राजकिशोर प्रसाद, डॉ. केसी देवनाथ, एसएस सब्बरवाल, कमल कर्माकर एवं विश्वविद्यालय परिवार के लोग भी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]