Golden book of world record में दर्ज हुआ बलौदाबाजार का नाम

बलौदाबाजार, 18 फरवरी (वेदांत समाचार)। वैसे को रोज़ पूरी दुनिया में कोई न कोई रिकॉर्ड बनते भी है और टूटते भी है. कैसे ऐसी लोग है जो अपने नाम को फेमस करने के लिए नए नए रिकॉर्ड बनाते रहते है लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले का नाम Golden book of world record में दर्ज हुआ है.

जी हाँ अपने सही पढ़ा. दरअसल यहां शिवतरात्रि के मौके पर आयोजित 10 करोड़ पार्थिव शिवलिंग रूद्राभिषेक स्थल का अवलोकन किया और सत्यता पाए जाने पर गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र दिया. बता दें की गोल्डन बुक कार्यालय नई दिल्ली से आई टीम भी बलौदाबाजार पहुंची हुई थी.

READ MORE : रमेश बैस बने महाराष्ट्र के 22वें राज्यपाल, शपथ ग्रहण समारोह शामिल हुए CM एकनाथ शिंदे

मंत्रोच्चारण के बीच बना रिकॉर्ड

गोल्डन बुक रिकॉर्ड आफिस नई दिल्ली से आए प्रमुख मनीष विश्नोई ने बताया कि बलौदाबाजार में आयोजित 10 करोड़ पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक एवं 1100 ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोच्चारण आराधना पर दो गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जिले का नाम जुड़ गया है. घोर अघोर अवधुत भगवान के सानिध्य में यह अद्भुत आयोजन है और विश्व में पहली बार हो रहा है. इसके लिए इनका नाम जोड़ा गया है और प्रमाणपत्र दिया गया है.