0.कलेक्टर श्री सोनी ने बधाई देते कहा जिले का नाम पूरे देश में हुआ रोशन
कोण्डागांव,17 फरवरी । खेलो इंडिया के तहत जूडो इवेन्ट में ब्रॉन्ज मैडल हासिल करने वाली जिले के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामकोटपारा कोण्डागांव में अध्ययनरत 11 वीं की छात्रा पार्वती सरकार सहित अन्य खिलाड़ियों ने शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी से भेंटकर अपनी उपलब्धि के बारे में अवगत कराया। इस दौरान कलेक्टर सोनी ने पार्वती सरकार को उक्त उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे जिले के गर्व का क्षण है जिससे पूरे देश में नाम रोशन हुआ है। उन्होंने खेलो इंडिया के तहत जूडो विधा में पांचवें स्थान एवं 7 वें स्थान पर रही स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम स्कूल तहसीलपारा कोण्डागांव की छात्रायें हेमवती नाग और गीता हिड़को को निरन्तर अभ्यास कर अपनी क्षमता में सुधार करने की समझाईश देते हुए आगामी दिनों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
उक्त तीनों छात्राओं को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के डीआईजी राणा युद्धवीर सिंह और कमांडेंट 41 वीं बटालियन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल पवन कुमार के मार्गदर्शन में आईटीबीपी के कोच उदय सिंह यादव एवं नारायण सोरेन द्वारा गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उक्त दोनों कोच के बेहतर प्रशिक्षण के फलस्वरूप अभी हाल ही में जिले की एक छात्रा रंजीता कोरेटी का स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए चयन किया गया है,जो वर्तमान में भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
[metaslider id="347522"]