यज्ञ के दौरान हाथी ने कई लोगों को रौंदा, तीन की मौत

गोरखपुर,17 फरवरी  उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में यज्ञ के दौरान बिदके हाथी ने कई लोगों को रौंद डाला जिसमें एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चे समेत  तीन लोगों की मौत हो गई। घटना चिलुआताल थाना क्षेत्र इलाके के जगतबेला स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव की है। जानकारी के मुताबिक यहां एक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा था. इस यज्ञ में हाथी बुलाया गया था. इसी दौरान अचानक से नदी किनारे हाथी बिदक गया।  हाथी बिदकने की घटना के बाद अफरातफरी मच गई।  सूचना पाते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए हैं।  मौके पर कमिश्नर, एडीजी, डीआईजी और एसएसपी भी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे हैं। 

हालांकि हाथी उत्पात मचाने के बाद से सहजनवां हाईवे किनारे दूर खेत में शांत दिखाई दे रहा है।  वन विभाग की टीम हाथी पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है।  एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने घटनास्थल पर जाकर मौके का मुआयना किया है, साथ ही स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली है। गौरतलब है कि घटना का संज्ञान लेते हुए गोरखपुर दौरे पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक परिवार को पांच-पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा की है, साथ ही मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक जताया है।