कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर का किया औचक निरीक्षण

सूरजपुर ,16 फरवरी  कलेक्टर इफ्फत आरा ने गुरुवार को  बिश्रामपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने धनवंतरी मेडिकल स्टोर, हमर लैब, ओपीडी कक्ष, एक्स-रे कक्ष, प्रसव कक्ष, दवाई भंडार कक्ष, ड्रेसिंग रूम, वैक्सीन भंडार कक्ष, ओटी कक्ष, पोषण पुनर्वास केंद्र सहित अन्य व्यवस्थाओं का भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो चिकित्सा अमला को  चिकित्सा सुविधा बेहतर करने एवं दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देश दिए। उन्होंने दवाई भंडारण कक्ष का निरीक्षण किया तथा दवाइयों का अवलोकन करते हुए एक्सपेरी हुए दवाइयों  का वितरण न करने एवं दवाई की वितरण व्यवस्था निर्धारित समय में करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने चिकित्सा अमला की संख्या एवं उपस्थिति की जानकारी ली तथा निर्धारित समय में उपस्थित रहकर मरीजों का बेहतर इलाज  करने के निर्देश दिए । उन्होंने प्रसाधन कक्ष, परिसर एवं सभी वार्डों का नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थापित धनवंतरी मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने दवाई की उपलब्धता, दुकान खुलने का समय, दवाई वितरण के लिए फर्मनिस्ट की जानकारी ली एवं मरीजों को डॉक्टरों द्वारा लिखे गए दवाइयों को प्रदाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया। उन्होंने हमर लैब में पहुंचकर ब्लड जांच की जानकारी ली तथा समय अवधि में ब्लड परीक्षण कर संबंधित को प्रदाय करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े :-CG CRIME : वारंटी पतासाजी दौरान पुलिस के हाथ आए दो शातिर चोर, आरोपियों से चोरी का एक लैपटॉप, 4 मोबाइल, 10 सिलेंडर, एक मोटरसाइकिल बरामद

कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया एवं भर्ती किए गए कुपोषित बच्चों का बेहतर इलाज कर सुपोषित करने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया तथा निर्धारित मेनू चार्ट आधार पर पौष्टिक आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देशित किया। पोषण पुनर्वास केंद्र में वर्तमान में 11 बच्चों को भर्ती कर समुचित इलाज किया जा रहा है कलेक्टर ने भर्ती हुए बच्चों के माताओं से चर्चा की तथा प्रदाय किए जा रहे पौष्टिक आहार को सेवन करने समझाइश देकर प्रोत्साहित किया । उन्होंने ओएसटी केंद्र का निरीक्षण किया तथा नशा पान करने वाले लोगों को उचित काउंसलिंग के माध्यम से नशे से दूर एवं छुटकारा दिलाने के लिए बेहतर कार्य योजना बनाने चिकित्सा आमला को निर्देशित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता महादेव लहरें, बीएमओ डॉ प्रशांत सिंह, डीपीएम डॉ गणपत नायक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।