यात्रीगण कृपया ध्यान दें, फिर ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत लोटापहाड़-चक्रधरपुर सेक्शन के बीच लवल क्रॉसिंग नंबर 175 एवं किलोमीटर 320 / 27-28 पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर गर्डर लंचिंग का कार्य दिनांक 17 फरवरी, 2023 को सुबह 10.00 बजे 18.00 बजे तक (अर्थात 08 घंटे तक) किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाड़ी :-

  1. दिनांक 17 फरवरी, 2023 को 18109 / 18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ी :-

  1. दिनांक 17 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग –राजेंदनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।

नियत्रित होने वाली गाड़ी :-

  1. दिनांक 16 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12261मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस को उपयुक्त समय के अनुसार नियत्रित की जाएगी।
  2. दिनांक 16 फरवरी, 2023 योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को उपयुक्त समय के अनुसार नियत्रित की जाएगी।

दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के अंतर्गत मकूड़ी-विरूर स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन का कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के अंतर्गत मकूड़ी-विरूर स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा, इस कार्य दिनांक 15 से 24 फरवरी, 2023 तक किया जायेगा। इसके फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार हैः-

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-

  1. दिनांक 15 से 24 फरवरी, 2023 तक विशाखापटनम से चलने वाली 20805 विशाखापटनम–नईदिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन राजमंड्री-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर-ग्वालियर रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर चलेगी।
  2. दिनांक 15 से 24 फरवरी, 2023 तक नईदिल्ली से चलने वाली 20806 नईदिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस ट्रेन ग्वालियर-नागपुर-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-राजमंड्री रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़-रायगड़ा- विजयनगरम जंक्शन होकर चलेगी।
  3. दिनांक 16 से 23 फरवरी, 2023 तक विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गाधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन राजमंड्री-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर-ग्वालियर रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर चलेगी।
  4. दिनांक 19 फरवरी, 2023 को गाधीधाम से चलने वाली 20804 गाधीधाम- विशाखापटनम एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद-सूरत-बल्हारशाह-वरंगल-विजयवाड़ा-राजमंड्री रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर- टिटलागढ़- विजय
  5. दिनांक 19 फरवरी, 2023 को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस ट्रेन खुरधा रोड-विशाखापटनम-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-बडनेरा जंक्शन-सूरत रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर चलेगी।
  6. दिनांक 15 से 24 फरवरी, 2023 तक ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन सूरत-बडनेरा जंक्शन-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-विशाखापटनम-खुरधा रोड रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़- रायगड़ा-विजयनगरम जंक्शन होकर चलेगी।
  7. दिनांक 17 से 24 फरवरी, 2023 तक सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस ट्रेन काजीपेट-बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया-झारसुगुड़ा रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग विकाराबाद जंक्शन- परली वैजनाथ- पूर्णा जंक्शन-अकोला-वर्धा-नागपुर होकर चलेगी।
  8. दिनांक 15, 20 एवं 22 फरवरी, 2023 को पटना से चलने वाली 03253 पटना -सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन गया-झारसुगुड़ा-गोंदिया-नागपुर-बल्हारशाह रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग नागपुर-वर्धा-अकोला-पूर्णा जंक्शन-परली वैजनाथ-विकाराबाद जंक्शन होकर चलेगी।
  9. दिनांक 15 एवं 22 फरवरी, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद -पटना एक्सप्रेस ट्रेन सिकंदराबाद-काजीपेट-नागपुर-गोंदिया-बिलासपुर-झारसुगुड़ा-रांची रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग मेडचल-निज़ामाबाद जंक्शन- मुदखेड़ जंक्शन-आदिलाबाद- माजरी जंक्शन होकर चलेगी। आम यात्रियो की सुविधा के लिये किये जा रहे ऐसे विकास कार्यो के लिए रेल प्रशासन रेल यात्रियों एवं आम जनता से सहयोग की आशा करता है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के गंगाझरी स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए गंगाझरी स्टेशन में नॉन इंटरकनेक्टिविटी का कार्य किया जायेगा

राजनांदगांव – कलमना रेल मार्ग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक महत्वपूर्ण तथा व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है। परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों भी प्रभावित नही होगी। इसी दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए राजनांदगांव से कलमना के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राजनांदगांव-कलमना सेक्शन के गंगाझरी रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाएगा। ज्ञात हो कि राजनांदगांव-कलमना रेलमार्ग की लंबाई 228 किलोमीटर है, जिसके विभिन्न स्टेशनों को तीसरी लाइन से जोड़ा भी जा चुका है। इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।

इस कार्य को तीव्र गति से पूरा करने हेतु नागपुर मंडल के गंगाझरी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के अंतर्गत नान-इंटरलाकिंग का कार्य 24 फ़रवरी, 2023 को सुबह 10.00 बजे से 22.00 बजे तक (अर्थात 12 घंटे में) किया जाएगा। अभिनव तरीके से संपादित किए जाने वाले इस कार्य के सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें किसी भी यात्री ट्रेन को कैंसिल,रेगुलेशन, रिशिड्यूलिंग, शॉर्ट टर्मिनेटिंग, डाइवर्जिंग नही किया जा रहा है। इसके तहत नान-इंटरलाकिंग कार्य 01 दिन में किया जाएगा।

राजनांदगांव-कलमना तीसरी लाइन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक बहुत महत्वपूर्ण लाइन है, जो मध्य भारत के इस क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ने हेतु सेतु का कार्य करती है। नागपुर से बिलासपुर और उससे भी आगे इस पूरे क्षेत्र की मध्य भारत और दिल्ली, मुंबई, मद्रास, कोलकत्ता, भोपाल, जबलपुर, कोटा, इलाहाबाद जैसे महत्वपूर्ण नगरों से जुड़ाव इसी लाइन के द्वारा होता है। तीसरी लाइन का कार्य पूरा होते ही भविष्य में गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता आने के साथ ही इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के नए आयाम प्रशस्त होंगे