पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने के लिए स्वयंसेवक कर रहे हैं सहयोग

सूरजपुर ,15 फरवरी  स्वयंसेवक ने गंभीर कुपोषित बच्चों के उपचार एवं कुपोषण के रोकथाम के लिए कलेक्टर इफ्फत आरा के मार्गदर्शन में जिले में सेवारत रोको अऊ टोको के स्वयंसेवक ने विकासखंड भैयाथान के ग्राम करकोली में कुपोषित बच्चों के पालकों से संपर्क कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने हेतु नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर रहने से बच्चे और गर्भवती माताओं के पोषण प्रभावित न हो इसके लिए रोको अऊ टोको के स्वयंसेवक का प्रयास अमूल्य है  महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लगातार जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या कम करने के लिए कवायद की जा रही हैं।

यह भी पढ़े :-महिलाओं के लिए Periods Leave की याचिका पर इस दिन होगी Supreme Court में सुनवाई

स्वयंसेवकों द्वारा नियमित रूप से कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भर्ती कराने हेतु अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा हैं तथा कुपोषित बच्चों को अधिक से अधिक केंद्र में दर्ज कराने का प्रयास कर रहे है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]