Janjgir News : अब तक अटका बहुप्रीक्षित पुल निर्माण का काम, पूर्णता पर संदेह

जांजगीर-चाम्पा,15 फरवरी। जिले के बीटीआई चौक के पास स्थित शहर की बहुप्रीक्षित पुल निर्माण की गति पूर्व कलेक्टर के जाने के बाद आगे नहीं बढ़ पा रही है। नए अधिकारी द्वारा काम में रुचि नहीं ली जा रही है। जबकि यहां अभी और भी बहुत से काम बाकी है। टूटे हुए पुराने पुल के बेरिकेड्स को अब तक समतल नहीं किया जा रहा। इतना ही नहीं पुल के आसपास के अतिक्रमण को हटाकर सड़क चौड़ीकरण भी करना है। पूर्व कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने इस काम को प्रमुखता से कराकर अंजाम तक पहुंचाया था। दो माह के भीतर पुल का निर्माण भी करा दिया था। लेकिन उनके जाने के बाद काम की गति आगे नहीं बढ़ी और काम जस का तस रुका हुआ है। ऐसे में लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है। यहां तक पुराने पुल का मलबा पुल में ही पड़ा हुआ है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

जबकि पूरे निर्माण कार्य में मात्र 10 फीसदी काम ही बचा है। काम पूरा हो जाने से लोगों को पुल चौड़ाई होने का लाभ मिलता। लेकिन विडंबना कहें कि कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के जाने के बाद काम ठप पड़ गया है। लिहाजा पुल की सुंदरता बढऩे के बजाए सूरत बिगड़ गई है। सड़क निर्माण भी अधर में शहर के बीच नेताजी चौक से कचहरी चौक तक डिवाइडर बनने के बाद सड़क की चौड़ाई भी बढ़ानी है। इसके लिए एनएच 49 के बड़े अफसरों से अप्रूवल लेकर सड़क की चौड़ाई बढ़ाना है लेकिन यह काम भी बीते एक माह से ठप है। नगर पालिका ने आनन फानन में सड़क में डिवाइडर तो बना दिया लेकिन सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए एनएच 49 से अप्रूवल लेना बड़े अधिकारियों का काम है, लेकिन यह काम भी ठंडे बस्ते में है। जिसके शहर की सुंदरता की दिशा में जो प्रयास पहले किए जा रहे थे वह अब नहीं हो पा रहा है। आज भी जिले के लोगों को वही पुराने उखड़ी हुई सड़क पर आवागमन करना पड़ रहा है। काम को आगे बढ़ाने की दिशा में न तो जिला प्रशासन रुची ले रहा है और न ही एनएच 49 के अफसर सड़क बना रहे हैं।