कृषि उड़ान देश की बड़ी सफलता : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली ,15 फरवरी । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सरकार 21 और हवाई अड्डों को कृषि उड़ान योजना के तहत लाने की योजना बना रही है। केंद्रीय मंत्री कल मध्य प्रदेश में इंदौर में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह की पहली बैठक के दूसरे दिन संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़े :-केरल CM विजयन को झटका, ID ने शिवशंकर को किया गिरफ्तार

श्री सिंधिया ने कहा कि कृषि उड़ान देश में एक बड़ी सफलता रही है और इसने उत्तर-पूर्वी राज्यों में उगाए जाने वाले नींबू, कटहल और अंगूर को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी विभिन्न स्थानों तक पहुंचाने में मदद की है। यह योजना खाद्य उत्पादों को पहाड़ी और जनजातीय इलाकों से मंगवाने में मदद कर रही है। मंत्री ने कहा कि सरकार का 2030 तक इसे वैश्विक हब बनाने का लक्ष्य है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि जी20 सदस्य देशों सहित 30 देशों से करीब 100 प्रतिनिधि आज से शुरू हो रहे तीन दिवसीय समारोह में शामिल हो रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]