45 फीट की ऊंचाई पर काम कर रहा श्रमिक अचानक गिरा, घटना स्थल पर ही हुई मौत….

बालोद,14 फरवरी । जिले के थाना क्षेत्र रनचिरई के ग्राम तवेरा में ठेकेदार द्वारा बनवाई जा रही पानी टंकी निर्माण के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। ठेकेदार द्वारा यहां निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध नहीं कराने से एक श्रमिक की मौत हो गई। मजदूर 45 फीट की ऊंचाई पर पानी टंकी का निर्माण कर रहा था। जानकारी के अनुसार रनचिरई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तवेरा में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े :-पाकिस्तान में हिन्दू महिला ने रचा इतिहास, बनी सहायक आयुक्त

पंचायत ने यह कार्य ठेका में दिया है, जिसे ठेकेदार अपने श्रमिकों के माध्यम से टंकी का निर्माण करवा रहा है, लेकिन उनके द्वारा यहां कार्यरत श्रमिकों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध नहीं कराने से 45 फीट की ऊंचाई पर काम कर रहा श्रमिक अचानक गिर गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक श्रमिक विनोद मुखिया बिहार का रहने वाला था, जो बगैर सुरक्षा मानकों व उपकरणों के काम करवा रहा था। वह काम के दौरान अचानक गिर गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करने में जुटी है।