भिलाई ,14 फरवरी । जी हॉ इस बार महाशिवरात्रि के दिन 18 फरवरी को निकलने वाली भोलेबाबा की बारात में गदहे शामिल होंगे। ऐसा मैँ नही कह रहा हूं, ये बात आयोजन समिति बोलबम के अध्यक्ष दया सिंह ने पत्रकारों के सामने कही है। अब आप ये अंदाजा लगा रहे होंगे कि बारात में शामिल होने वाले गदहे होंगे तो ऐसा नही है।
अब आप इसका गलत अर्थ मत लगाईयें मैं आपको ये बात साफ कर दूं कि दया सिंह के कहने का उद्देश्य ये नही था बल्कि उनका उद्देश्य यह है कि जहां हर साल भोले बाबा की बारात में भूत,प्रेत, पिचाश जहां शामिल होते है तो इस बार इस बारात में गदहे, खच्चर, घोड़ा और हाथी को भी शामिल किया गया है जो आकर्षण का केन्द्र होगा। हमारी मंशा है कि गदहा को भी भोले बाबा की बारात में शामिल कर लिया जाये ताकि गदहों का जी जवीन तर जाये।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]