NYKAA को लगा बड़ा झटका, 70% से ज्यादा घट गया कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू में 33% का उछाल

नायका (Nykaa) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 8.19 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले नायका का नेट प्रॉफिट 70.67 पर्सेंट घट गया है।

पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में नायका को 27.93 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। नायका के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 149.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स है।

36% बढ़कर 1455 करोड़ रुपये रहे कंपनी के एक्सपेंसेज


नायका (Nykaa) का रेवेन्यू दिसंबर 2022 तिमाही में 33 पर्सेंट बढ़कर 1462.82 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में नायका का रेवेन्यू 1098.36 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान कंपनी का एक्सपेंस 36 पर्सेंट बढ़कर 1455 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में नायका के एक्सपेंसेज 1067 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नायका का टैक्स भुगतान से पहले मुनाफा (PBT) 12.67 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 36.97 करोड़ रुपये था।

0.03 रुपये पहुंच गया नायका का ईपीएस


चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में नायका का ईपीएस (EPS) 0.03 रुपये पहुंच गया, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 0.10 रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में नायका का इबिट्डा 78 करोड़ रुपये पहुंच गया है, पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले यह 13 पर्सेंट ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मार्जिन 5.3 पर्सेंट रहा है। तिमाही के दौरान कंसॉलिडेटेड ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) सालाना आधार पर 37 पर्सेंट बढ़कर 2796 करोड़ रुपये रही है।

इस साल अब तक नायका के शेयरों में 3% की गिरावट


नायका के शेयरों में इस साल अब तक 3 पर्सेंट की गिरावट आई है। ब्रोकरेज हाउस जेफरीज के मुताबिक, बढ़ते कॉम्प्टिशन, सख्त लिक्विडिटी कंडीशंस, हायर इनवेस्टमेंट्स और सप्लाई प्रेशर के कारण कंपनी के शेयरों ने अंडरपरफॉर्म किया है। पिछले 6 महीने में नायका (Nykaa) के शेयरों में करीब 36 पर्सेंट की गिरावट आई है।