खुशखबरी : TV देखने वालों के लिए सरकार करने जा रही बड़ा फैसला, जल्द मिलेगा सेट टॉप बॉक्स लगाने से छुटकारा

जल्द ही आपको सेट-टॉप बॉक्स से छुटकारा मिल सकता है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thankur) ने सोमवार को कहा कि 200 से अधिक चैनल तक पहुंच प्रदान करने के लिए टेलीविजन सेट (TV Set) में निर्माण के समय ही सैटेलाइट ट्यूनर लगाने की कोशिश की जा रही है.

इस कवायद से दर्शकों को दूरदर्शन के ‘फ्री डिश’ के बिना कार्यक्रम देखने की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि ‘फ्री डिश’ पर सामान्य मनोरंजन चैनल का काफी विस्तार हुआ है, जिससे करोड़ों दर्शकों को आकर्षित करने में मदद मिली है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”मैंने अपने विभाग में एक नयी शुरुआत की है. यदि आपके टेलीविजन में बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर है, तो अलग सेट-टॉप बॉक्स रखने की आवश्यकता नहीं होगी. रिमोट के एक क्लिक पर 200 से अधिक चैनल तक पहुंच हो सकती है.”

इस मामले में फैसला होना बाकी

हालांकि, मंत्री ने साफ किया कि इस मामले में अभी फैसला होना बाकी है. पिछले साल दिसंबर में, ठाकुर ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था कि वे टेलीविजन निर्माताओं को औद्योगिक मानक ब्यूरो द्वारा निर्मित उपग्रह ट्यूनर के लिए जारी मानकों को अपनाने के निर्देश जारी करें.

‘बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर’ के साथ टेलीविजन सेट किसी उपयुक्त स्थान जैसे किसी भवन की छत या दीवार पर एक छोटा एंटीना लगाकर फ्री-टू-एयर टेलीविजन और रेडियो चैनल की सुविधा तक पहुंच को सक्षम बनाएगा. वर्तमान में, टेलीविजन दर्शकों को विभिन्न भुगतान आधारित और निशुल्क चैनल देखने के लिए एक सेट-टॉप बॉक्स खरीदना पड़ता है.

दूरदर्शन द्वारा प्रसारित फ्री-टू-एयर चैनल (गैर-एन्क्रिप्टेड) तक पहुंच के लिए भी दर्शक को सेट-टॉप बॉक्स का इस्तेमाल करना आवश्यक है. दूरदर्शन एनालॉग ट्रांसमिशन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की प्रक्रिया में है और डिजिटल सैटेलाइट ट्रांसमिशन का उपयोग करके फ्री-टू-एयर चैनल का प्रसारण जारी रहेगा.

दूरदर्शन फ्री डिश वाले घर की संख्या 2015 से दोगुनी से अधिक हो गई है. केपीएमजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में दूरदर्शन फ्री डिश उपयोगकर्ताओं की संख्या दो करोड़ आंकी गई थी. वर्ष 2021 में यह संख्या बढ़कर 4.3 करोड़ हो गई थी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]