विशेष पेंशन, नवीन पेंशन योजना व पुरानी पेंशन योजना के संबंध में प्रशिक्षण

जगदलपुर,13 फरवरी  जिला कोषालय की ओर से अंतर्गत विकासखंड जगदलपुर, बस्तर व तोकापाल के आहरण संवितरण अधिकारियों को विशेष पेंशन, नवीन पेंशन योजना व पुरानी पेंशन योजना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। संभागीय कोष लेखा व पेंशन के संयुक्त संचालक धीरज नशीने ने पेंशन प्रकरण तैयार करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। विभागों में पेंशन प्रकरण तैयार करने में समस्याओं के संबंध में भी चर्चा किया। नवीन पेंशन योजना व पुरानी पेंशन योजना के संबंध में विकल्प भरने व सॉफ्टवेयर में अपलोड करने के बारे में जानकारी दिया गया।

यह भी पढ़े :-लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के आंसर सीट जारी…

साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों के शंका का समाधान किया गया। प्रशिक्षण में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी साधना तिवारी की ओर से ई कुबेर और पेंशन से संबंधित कोषालय द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में विकासखंड जगदलपुर, बस्तर व तोकापाल के समस्त आहरण संवितरण अधिकारी व कोषालय के समस्त स्टाफ  सम्मिलित हुए।