लोक सेवा आयोग सदस्य ने शिल्प नगरी में शिल्पकलाओं का किया अवलोकन

कोण्डागांव ,13 फरवरी  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ सरिता उईके ने रविवार को शिल्प नगरी कोण्डागांव में विभिन्न शिल्पकलाओं का तन्मयता के साथ अवलोकन कर इन आकर्षक एव सुंदर कलाकृतियों की प्रशंसा की। उन्होंने इस दौरान  बेलमेटल, तुमा शिल्प, बांस शिल्प, काष्ठ शिल्प, लौह शिल्प इत्यादि को गहनता से देखा तथा इन बेजोड़ कलाकृतियों के साथ ही  शिल्पकारों के अदभुत हुनर को सराहा।

यह भी पढ़े :-CG BREAKING : आयुक्त और गौठान प्रभारी को कारण बताओ नोटिस, गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने में लापरवाही पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा और शबरी एम्पोरियम के प्रबंधक अनिरुद्ध कोचे ने बस्तर की समृद्ध शिल्पकलाओं के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। वहीं शिल्पकारों के आय संवृद्धि की दिशा में झिटकू-मिटकी शिल्पकार उत्पादक कम्पनी के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]