मुख्यमंत्री श्री चौहान से मे. अरविंद लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने की भेंट

150 करोड़ लागत से आधुनिक गारमेंट निर्यात इकाई स्थापित करने संबंधी की चर्चा

भोपाल, 13 फरवरी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वस्त्र उद्योग के वैश्विक ब्रांड मेसर्स अरविंद लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पुनीतलाल भाई, अध्यक्ष एवं सीईओ आशीष कुमार ने निवास कार्यालय में भेंट की। अरविंद कुमार ने प्रदेश में लगभग 150 करोड़ रूपये के निवेश से आधुनिक गारमेंट निर्यात इकाई स्थापित करने संबंधी चर्चा की। उन्होंने बताया कि परियोजना से प्रत्यक्ष रूप से लगभग 2500 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। प्रमुख सचिव औद्यागिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मनीष सिंह, अरविंद लिमिटेड के हेट कॉर्पोरेट अफेयर्स अंकुर त्रिवेदी भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मेसर्स अरविंद लिमिटेड 100 मिलियन मीटर से अधिक डेनिम, 250 मिलियन मीटर से अधिक बुने कपड़ों, विभिन्न वैश्विक कम्पनियों के वर्षवार 74 मिलियन से अधिक वस्त्रों का उत्पादन करते हैं। कम्पनी का कुल टर्नओवर 7 हजार 460 करोड़ रूपए है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]