खरसिया,13 फरवरी । चौहान समाज रायगढ़ के उपाध्यक्ष किशोर चौहान के नेतृत्व में चौहान समाज द्वारा खरसिया के सावरकर भवन में सामाजिक जन-जागरण सभा का आयोजन रखा गया था जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। इस सामाजिक बैठक में सर्वप्रथम सभी अतिथियों एवं उपस्थित सामाजिक लोगों द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर ज्योतिबा फुले महात्मा बुध एवं सावित्रीबाई फुले के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया गया एवं महापुरुषों का जय जयकार किया गया।
तत्पश्चात बी डी चौहान द्वारा मंच संचालन के माध्यम से एवं खरसिया के चौहान समाज के समस्त पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया उसके पश्चात जनजागरण सभा प्रारंभ किया गया जिसमें सभी अतिथियों द्वारा अपना बहुत सुंदर सुंदर विचार रखा गया। उद्बोधन के कड़ी में डॉक्टर रूप लाल चौहान द्वारा समाज के लोगों को सभी चीजों में आगे रहने के लिए प्रेरित किया गया एवं सभी को संविधान पढ़ने का अनुरोध किया गया क्योंकि संविधान पढ़ने से ही हमें अपने अधिकार के बारे में जानने को मिलता है और लोगों के साथ हमेशा खड़े रहने की बात कहा गया।
उसके पश्चात रायगढ़ जिला के कार्यकारी अध्यक्ष जमुना चौहान द्वारा समाज में एकता बनाकर अपने सभी चीजों को पूरा करने की बात कहा गया उनके द्वारा सभी लोगों का हमेशा एकता बनाकर चलने की बात कहा गया एवं समाज में महिलाओं को भी आगे आने के लिए प्रेरित किया गया। उनके द्वारा समाज में जो अच्छे काम कर रहे हैं उनका तारीफ किया गया उनके द्वारा बी डी चौहान जो कि अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला सक्ती के डायरेक्टर हैं उनका तारीफ किया गया कि वह अच्छा स्कूल चलाकर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं ऐसे ही हमारे समाज में बहुत सारे लोग हैं जो समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं उन्हें हम बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं और हम दिन रात आप सभी लोगो के साथ में है जब भी हमारी जरूर पड़े हमे जरूर बताएं कह कर बोला गया।
यह भी पढ़े :-शिवरीनारायण मेला में चाकू लहराकर लोगो को भयभीत करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
उसके पश्चात रायगढ़ जिला के अध्यक्ष रामेश्वर चौहान द्वारा सभी ब्लॉक के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को कहा गया कि सभी सेक्टर में बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास खोला जाए ताकि समाज के बच्चे उसमे पढ़कर आगे बढ़ सके तथा समाज में नियमावली बनाकर समाज को एक नई दिशा देने की बात कह गया। उनके द्वारा चौहान समाज को आगे बढ़ाने के लिए तन मन धन से हमेशा साथ खड़े रहने की बात कहा गया वही सविता चौहान द्वारा हर आठगाँव क्षेत्र में महिलाओं को भी पदाधिकारी बनाकर समाज को एक नई दिशा देने का सभी ब्लॉक के अध्यक्ष एवं सचिव तथा पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया तथा चौहान समाज खरसिया के अध्यक्ष संजय चौहान द्वारा खरसिया क्षेत्र के चौहान समाज को निरंतर आगे बढ़ाने का बात कहा गया तथा बैठक के अंतिम में किशोर चौहान द्वारा उपस्थित सभी सामाजिक लोगों का आभार व्यक्त किया गया।
इस बैठक में चौहान समाज खरसिया के अध्यक्ष संजय चौहान तथा रायगढ़ जिला के अध्यक्ष रामेश्वर चौहान कार्यकारी अध्यक्ष जमुना प्रसाद चौहान, रायगढ़ उपाध्यक्ष किशोर चौहान, उपाध्यक्ष देवप्रसाद चौहान, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद चौहान, महासचिव मनोज चौहान, कोषाध्यक्ष रामेश्वर चौहान, कानून मंत्री रूपलाल चौहान, तमनार चौहान समाज अध्यक्ष धनुर्जय चौहान, लैलूंगा अध्यक्ष लीलांबर चौहान, पुसौर अध्यक्ष कार्तिक राम चौहान, धरमजयगढ़ राजेश्री चौहान कृष्णा चौहान, ऐशो चौहान तथा खरसिया से महेत्तर चौहान, बी डी चौहान, मोतीलाल चौहान, मनोज चौहान, लखेश्वर चौहान, लाला चौहान, छोटू चौहान, राधा चौहान, साहब राम चौहान, संजरंग चौहान, वीरेंद्र चौहान, नीता बाई, सरिता चौहान, चांदनी चौहान, सविता चौहान, फूलबाई चौहान, बुधवारा बाई, जानकी चौहान, पुष्पा चौहान, रेखा चौहान इत्यादि सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]