SECL खदान में बेल्ट ऑपरेटर की मौत, 4 अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज….

अंबिकापुर,13 फरवरी । एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के चरचा खदान में बेल्ट ऑपरेटर की मौत के तीन साल बाद चरचा थाना पुलिस ने खान प्रबंधक समेत चार अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने खान सुरक्षा महानिदेशालय की रिपोर्ट पर अफसरों को आरोपी बनाया है। माना जा रहा है कि लापरवाही से कर्मचारी की जान चली गई थी। पुलिस के अनुसार मृतक इनोसेंट तिर्की पिता कामिल तिर्की उम्र 49 वर्ष निवासी वीटीसी कॉलोनी चरचा 29-30 मई 2020 की दरम्यानी रात करीब 12 बजे चरचा खदान में सी 7 पाइंट पर अकेले ही ड्यूटी पर था।

यह भी पढ़े :-CG Accident : बड़ा सडक़ हादसा : कार हाइवा के पीछे जा घुसी पति की मौत, पत्नी की गम्भीर

मृतक कैटेगरी 5 सपोर्ट मिस्त्री के पद पर चरचा वेस्ट में पदस्थ था व मृतक को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं था। मृतक के बेल्ट ऑपरेटिंग करते समय डिस्चार्ज ड्रम में फंसने से मौत हो गई थी। उसके साथ अन्य किसी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई गई थी। जबकि नियमानुसार बेल्ट ऑपरेटिंग करते समय अनिवार्य रूप से दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगानी होती है। लापरवाही से कर्मचारी की मौत के मामले में पुलिस ने खान प्रबंधक वी श्रीनिवास, बेल्ट इंचार्ज शशीकांत अर्झेरिया, सेफ्टी ऑफिसर किशोर और शिफ्ट इंचार्ज मोतीलाल साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।