गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही ,13 फरवरी । छत्तीसगढ़ के जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के रतनपुर आरएमकेके रोड पर खाली खड़े ट्रक में आग लग गई। दरअसल, ट्रक का चालक और परिचालक सड़क किनारे ट्रक के केबिन में स्टोव पर खाना बना रहे थे, उसी समय ट्रक के केबिन में आग लग गई, चालक और परिचालक ट्रक से बाहर निकल आए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया है।
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पेंड्रा रतनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बंजारी घाटी का है। यहां पर चालक और परिचालक ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर केबिन में खाना बना रहे थे। उसी दौरान स्टोव में आग लग गई। इससे आग तेजी से केबिन में फैल गई। देखते ही देखते केबिन को चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़े :-Mahasamund News : कला जत्था की टीम ग्रामीणों के बीच पहुंचकर शासन की योजनाओं को दे रहे जानकारी
चालक और खलासी ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर केंदा पुलिस चौकी से भी पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं ट्रक का चालक और खलासी मामूली रूप से झुलस गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया।
[metaslider id="347522"]