रायगढ़ ,13 फरवरी । सत्तीगुड़ी चौक स्थित भरत कूप शिव मंदिर में इस बार महाशिवरात्रि पर 18 फरवरी को भव्य आयोजन किया जा रहा है। सुबह से ही पूजा-अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हो जाएंगे। शाम 4.30 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक विजय सिंह व साथी भोले भंडारी के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति देंगे। इसकी तैयारियां मंदिर में प्रारंभ कर दी गई हैं।
भरत कूप शिव मंदिर के पुजारी कमल शर्मा ने बताया कि सेठ किरोड़ीमल द्वारा शहर के मध्य सत्तीगुड़ी चौक पर निर्मित भरत कूप मंदिर आज भी अपनी विशिष्टता व भव्यता के लिए प्रसिद्ध है, जहां प्रतिदिन पूजा-अर्चना करने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। यहां भैया भरत के साथ मां दुर्गा व संकट मोचक हनुमानजी के साथ शिव परिवार की भव्य व आकर्षक प्रतिमाएं विराजमान हैं। यहां हर महाशिवरात्रि व शिवरात्रि के साथ अन्य पर्वों पर विशेष आयोजन होते हैं। इस बार मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम व भव्यता के साथ मनाने की तैयारियां की जा रही हैं।
यह भी पढ़े :-Mahasamund News : स्कूल बसों का निरीक्षण, चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण….
महाशिवरात्रि पर 18 फरवरी शनिवार को सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो जाएगा। मंदिर में आने वाली भीड़ को देखते हुए सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मंदिर के आसपास की साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शाम 4.30 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन इस बार किया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक विजय सिंह अपनी टीम के साथ सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। उनके साथ कोरबा से विशेष रूप से भजन गायिका भी आ रही हैं। शहरवासी देर रात तक भोले भंडारी के भजनों की सुर-सरिता में गोता लगाएंगे।
इसकी पूरी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इस बार की महाशिवरात्रि पर भरत कूप शिव मंदिर में शहरवासियों के लिए यादगार रहेगी। इस अवसर पर सभी भजन गायकों व कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा। दिलीप षडंगी,भवानी गुरू, राकेश शर्मा, देवेश शर्मा, अनिता शर्मा, कविता शर्मा, दीपक जयसवाल, विजय दास, निसा शर्मा ,नितीन दुबे,राकेश, विजय सिंह, विजय शर्मा, संजय अग्रवाल, इबरार अहमद, संजय चौहान, पूनम शर्मा, मनीष कनकरवाल, कलाकार, भजन गायक सम्मान समारोह आयोजित है।
[metaslider id="347522"]