सूरजपुर ,12 फरवरी । कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशानुसार जनपद पंचायत ओडगी में विकासखंड स्तरीय एफआरए आदर्श ग्राम समस्या समाधान शिविर ग्राम पंचायत जाज में किया गया। जहां शासन के द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनों को दी गई एवं ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुनकर निराकृत किया गया। शिविर में 55 आवेदन प्राप्त हुए।
प्राप्त आवेदनों में सड़क निर्माण, कूप निर्माण एवं वन अधिकार पट्टा के आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया एवं पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं हेतु दवाई का वितरण किया गया।
शिविर में जनपद सीईओ रणवीर साय, मनरेगा पीओ महेंद्र कुशवाहा सहित स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, पशु विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पीएचई विभाग के अधिकारी, सरपंच एवं स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]