KORBA : सर्वोच्च अंक प्राप्त करने तथा साहित्यिक एवं खेलकूद के श्रेष्ठता हासिल करने वाले बच्चे को पुरस्कार प्रदान कर किया समान….

संतोष गुप्ता कोरबा 12 फरवरी (वेदांत समाचार) । विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क.2 दर्री का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह माननीया श्रीमती अर्चना डोंगरे पत्नी के. के. डोंगरे मुख्य अभियंता हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के मुख्य आतिथ्य में तथा श्रीमती गीता शुक्ला, पत्नी ओ. पी. शुक्ला अध्यक्ष विद्युत नगर शिक्षा समिति कोरबा पश्चिम माननीया सुमन यादव कोषाध्यक्ष विद्युत नगर शिक्षा समिति कोरबा पश्चिम के विशिष्ठ आतिथ्य एवं श्रीमती संगीता कोरम पत्नी अजय सिंह कोरम सचिव विद्युत नगर शिक्षा समिति कोरबा पश्चिम की अध्यक्षता तथा राधेश्याम जायसवाल सह सचिव विद्युत नगर शिक्षा समिति कोरबा पश्चिम की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य मती गीता शर्मा एवं विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में माननीया श्रीमती अर्चना डोंगरे समस्त अतिथियों एवं विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती गीता शर्मा के द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात माननीया श्रीमती अर्चना डोंगरे का स्वागत विद्यालय की प्राचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया तथा सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार के द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा वर्षभर की शालेय गतिविधियों के अंतर्गत तिमाही एवं अर्धवार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने तथा साहित्यिक एवं खेलकूद के अंतर्गत श्रेष्ठता हासिल करने के कारण उन्हें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

जिला प्रशासन कोरबा द्वारा विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क. 2 दर्री को स्वच्छता हेतु 5 स्टार रेटिंग के तहत जो पुरस्कार प्राप्त हुआ उसके लियो सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय के प्राचार्य एवं विद्यालय परिवार को बधाई दी गई।
विद्युत नगर शिक्षा समिति कोरबा पश्चिम के सह सचिव राधेश्याम जायसवाल जी के माह फरवरी में विद्युत कंपनी से सेवानिवृत्त होने के कारण उन्हे विद्यालय परिवार की ओर सम्मानित किया गया। माननीया श्रीमती अर्चना डोंगरे पत्नी के.के. डोंगरे मुख्य अभियंता हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम ने अपने आशीर्वचन में बच्चों को उनकी सफलता के लिये बधाई दी तथा परीक्षा में अच्छे अंक लाने हेतु शुभकामनायें दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती श्रीमती संगीता कोरम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं परीक्षा में अच्छे अंक लाने के कारण शुभकामनाये दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती गीता शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आर. के. सिन्हा व्याख्याता द्वारा एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया।