CG CRIME : अवैध नशा के विरुद्ध अभियान “निजात” के अंतर्गत बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही, कुल 368 व्यक्ति गिरफ्तार


▪️जुमला कीमती 20,00000 रुपए का अवैध मादक पदार्थ जप्त
▪️शराब पीकर वाहन चलाने वाले 80 लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही
▪️सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 210 लोगों के विरुद्ध 36(च)की कार्यवाही

बिलासपुर, 11 फरवरी । दिनांक 1/02/2023 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर बी.एन. मीणा, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में अवैध नशा के विरुद्ध अभियान निजात की शुरुआत की गई थी । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में बिलासपुर के सभी थाना अंतर्गत अवैध नशा के कार्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिसका विवरण निम्नानुसार है।

आबकारी एक्ट अंतर्गत कुल 328 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे 465.3 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया है।


सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वाले 210 लोगों के विरुद्ध 36(च) आबकारी एक्ट की कार्यवाही तथा 80 लोगों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर 185 भादवि की कार्यवाही की गई है।

NDPS एक्ट अंतर्गत कुल 30 प्रकरण में 36 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे 69.3 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा, 15 ग्राम चरस 96 नग नाइट्रा इंजेक्शन, 120 नग कोडीन शिरफ जप्त किया गया है।

कोटपा एक्ट अंतर्गत कुल 6 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। जिनसे हुक्का पर प्रयुक्त होने वाली फ्लेवर तम्बाकू 280 नग व अन्य सामग्री जुमला कीमती 2,25000 जप्त किया गया है व एक व्यक्ति से 240ट्यूब शल्युसन जप्त किया गया है।