Raigarh Crime : पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी हुए 39 नग लोहे का फ्रेम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 11 फरवरी । थाना जूटमिल अंतर्गत अमलीभौना स्थित एक प्लाट में रखे 39 नग लोहे के फ्रेम चोरी मामले में जूटमिल पुलिस द्वारा दो आरोपियों को पकड़ा गया है जिनसे 2X4 साईज के 39 नग लोहे छड के बने फ्रेम की जप्ती की गई है । दोनों आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर आज ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के मुताबिक कल 10 फरवरी को शैलेंद्र नगर बैंक कॉलोनी बोइरदादर थाना चक्रधरनगर में रहने वाले हलधर चौधरी पिता शुक्लांबर चौधरी (उम्र 36 साल) ने थाना जूटमिल आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अमलीभौना बाबा धाम रोड किनारे स्थित प्लाट में 8 एमएम लोहे का छड़ का बना हुआ 2×4 साइज का 39 नग जाल को कोई अज्ञात चोर बीते रात चोरी कर ले गया है । चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । अज्ञात आरोपियों के संबंध में थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा सक्रिय किये गये मुखबिरों से जानकारी लेने पर क्षेत्र के दो संदिग्ध लडके किशोर सारथी और नवीन सोनवानी को रात में घूमते देना बताया गया । तत्काल जूटमिल पेट्रोलिंग टीम संदेहियों को हिरासत में लिया गया । दोनों से कड़ी पूछताछ करने पर दोनों मिलकर प्लाट से लोहे का फ्रेम चोरी कर कयाघाट मुक्तिधाम के पास छुपा कर रखना बताएं ।

दोनों आरोपी के मेमोरेंडम पर लोहे के छड़ से बना 39 नग जाल कीमत करीब ₹12,000 जप्त कर आरोपी-(1) किशोर कुमार साथी पिता स्वर्गीय मनीराम सारथी उम्र 35 साल निवासी आदर्श नगर चमड़ा गोदाम थाना जूटमिल जिला रायगढ़ (2) नवीन सोनवानी पिता राजेंद्र सोनवानी उम्र 20 साल निवासी इंदिरा आवास अमलीभौना थाना जूटमिल जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर चोरी के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है । अज्ञात आरोपियों के पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जुटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, सहायक उपनिरीक्षक भागीरथी चौधरी एवं हमराह स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]