विज्ञान-गणित ओलंपियाड 15 फरवरी को

अम्बिकापुर ,11 फरवरी  जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा एवं जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन में जिले के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 5 वीं 6 वीं एवं 9 वीं के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड का आयोजन 15 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से 12.00 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा के नियंत्रण में किया जाएगा।

यह भी पढ़े :-कार्यशाला में दी गई NPS व OPS विकल्प की जानकारी

विकासखंडों में परीक्षा के संचालन, निरीक्षण एवं मूल्यांकन के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सम्बंधित संस्था के प्राचार्य को नोडल बनाया गया है जो निर्धारित समय-सीमा में परीक्षा आयोजन एवं मूल्यांकन का कार्य संपन्न कराएँगे। यह परीक्षा पूरे राज्य के सभी शासकीय विद्यालयों में एक ही तिथि एवं समय पर आयोजित है। इस परीक्षा में जिस संस्था के विद्यार्थी भाग लेंगे वहीं विद्यालय उनका परीक्षा केंद्र होगा संस्था प्रमुख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन उसी संस्था में कराके संकुल समन्वयक के माध्यम से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को एक दिवस में उपलब्ध कराएंगे।