CG High Court : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण आज रचेगा का नया इतिहास

बिलासपुर, 11 फरवरी । छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए आज के दिन महत्वपूर्ण है। जरूरतमंदों को उनके घर पहुंच कर न्याय देने की शुरुआत की जा रही है सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का आज से बिलासपुर सहित प्रदेश के पांच जिला मुख्यालयों में मोहल्ला लोक अदालत की शुरुआत हो रही है जिला न्यायालय परिसर में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जस्टिस व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालिका अध्यक्ष गौतम भादुड़ी ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर योजना की शुरुआत की।

मोहल्ला लोक अदालत के साथ ही आज सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नेशनल लोक अदालत का भी गठन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सहित प्रदेश के जिला व अधीनस्थ न्यायालय में खंडपीठ के जरिए मामलों की सुनवाई की जाएगी।

इस वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज किया जा रहा है। जिसमें राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, क्लेम संबंधी प्रकरण, पारिवारिक मामले, श्रम कानून से संबंधी तमामले, चेक बाउन्स संबंधी मामले, यातायात संबंधी मामले, दूरसंचार, विद्युत संबंधी मामले इत्यादि मामलों का निराकरण किया जाएगा।

READ MORE : CM भूपेश बघेल रायपुर पुलिस लाईन हेलीपेड से ग्राम डंगनिया (चम्पारण) के लिए हुए रवाना

बिलासपुर के इतिहास में पहली बार जनोपयोगी सेवाओं जैसे बैंक सुविधा, डाकतार सुविधा, बिजली सुविधा, नगर निगम सुविधा एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित मामलों के लिये राजीनामा के आधार पर त्वरित निराकरण किये जाने के उददेश्य से मोहल्ला लोक अदालत के माध्यम से स्थायी लोक अदालत जनोपयोगी सेवा बिलासपुर के द्वारा न्याय आपके द्वार को चरितार्थ करते हुए आज ही मिनी माता बस्ती जरहाभाठा बिलासपुर में विशेष रूप से स्वच्छता प्रणाली के संबंध में देश में प्रथम बार न्यायालय अपने प्रांगण से बाहर आकर मोबाइल वैन में सज्जित कोर्ट रूम के माध्यम से न्याय देने जा रही है। इस संबंध में छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वधान में उक्त मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया जाएगा।

उक्त मोहल्ला लोक अदालत मोबाइल वैन को जस्टिस गौतम भादुड़ी, कार्यपालक अध्यक्ष, छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायधीश छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर दने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। इसके पहले जिला न्यायालय परिसर बिलासपुर में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

READ MORE : मयूरा कान्वेंट निजी स्कूल संचालक से राशि की होगी वसूली, RTE पोर्टल से भी किया जाएगा ब्लैकलिस्ट

मोहल्ला में लगेगी अदालत

मोहल्ला लोक अदालत के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष प्रकार का मोबाइल बंद बनाया गया है मोबाइल बैंक के भीतर में पूरा कोर्ट रूम बना है इसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अलावा 2 सदस्य तथा कोर्ट स्टाफ की बैटरी की पूरी व्यवस्था की गई है इसी मोबाइल वैन के जरिए मिनीमाता बस्ती में आज देश की पहली मोहल्ला लोक अदालत में मोहल्ले वासियों के जनोपयोगी सुझाव से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी खास बात यह है कि मोहल्ला लोक अदालत के फैसले को किसी भी अन्य अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती इनका फैसला सर्वमान्य होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]