Raigarh News : दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता आज से

रायगढ़ 11 फरवरी  संसदीय क्षेत्र रायगढ़ में खेलों के प्रति जागरूक करने एवं युवाओं को नशा मुक्त एवं सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने हेतु सांसद खेल प्रतियोगिता कबड्डी 2023 का आयोजन किया जा रहा है । जिसके तहत तमनार में कब्बड़ी का दो दिवसीय आयोजन 11 फरवरी से 12 फरवरी तक किया जाएगा l इस संबंध में जानकारी देते हुए संयोजक विलीस गुप्ता एवं सह संयोजक विनायक पटनायक ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिनों तक चलने वाले इस कबड्डी का आयोजन 2 चरणों में संपन्न होगा l आयोजन में शामिल टीम में स्थानीय खिलाड़ी शामिल होंगे l 

इस दौरान 12 टीमों के मध्य 19 मैच खेले जायेंगेl दो दिवसीय आयोजन के दौरान क्षेत्रीय सांसद गोमती साय की मौजूदगी में आयोजन समिति द्वारा सभी खिलाड़ियों को गणवेश प्रदान किया जाएगा। खेल एम्येचोर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियम अनुसार मैट पर संपन्न होगाl भोजन एवम आवास की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से की जावेगीl कबड्डी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक एवम वजन 80 किलो से कम होगाl 12 टीमों को 3-3 टीमों के चार पूल में बांटा जाएगा l प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट के आधार पर संपन्न होगी l 19 मैच दो दिनों में चार सत्र में संपन्न होंगेl

प्रत्येक जोन की विजेता टीम संसदीय क्षेत्र के फाइनल में पहुंचेगीl रायगढ़ जोन के मैच के बाद फायनल मैच सम्पन्न होगाl  प्रथम पुरस्कार शील्ड के साथ पंद्रह हजार रुपए द्वितीय पुरस्कार दस हजार रुपए तृतीय एवं चतुर्थ स्थान में रहने वाली टीम को पांच पांच हजार रूपए का नगद पुरुस्कार दिया जायेगा l इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ रेडर कार्नर आलराउंडर को भी इक्कीस सौ रुपए के पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगाl इस संबंध की अधिकृत जानकारी राजेश पटनायक से मोबाइल पर ली जा सकती है l आयोजन हाई स्कूल मैदान तमनार में संपन्न होगाl 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]